नयी दिल्ली, 21 जून (भाषा) उच्चतम न्यायालय, उच्च न्यायालयों और देश भर के जिला एवं अधीनस्थ अदालतों के न्यायाधीशों सहित न्यायपालिका के 30,000 से अधिक सदस्यों ने मंगलवार को योग दिवस कार्यक्रमों में भाग लिया। केंद्रीय कानून मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रीजीजू ने पिछले महीने देश के प्रधान न्यायाधीश और विभिन्न उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों को पत्र लिखकर उनसे अनुरोध किया था कि वे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कार्यक्रमों में भाग लें।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि न्याय विभाग और न्यायपालिका उच्चतम न्यायालय, सभी 25 उच्च न्यायालयों और देश भर के जिला एवं अधीनस्थ अदालत परिसरों में योग दिवस के सुचारू संचालन के लिए “करीबी संपर्क में थे।
एक अधिकारी ने कहा कि शायद यह पहला मौका है जब न्यायपालिका के सदस्यों ने इतने बड़े पैमाने पर योग दिवस कार्यक्रमों में भाग लिया।
बयान के अनुसार न्यायपालिका के 30,000 से अधिक सदस्यों की भागीदारी के साथ अभूतपूर्व पैमाने पर यह कार्यक्रम मनाया गया और इसमें उच्चतम न्यायालय व उच्च न्यायालयों के न्यायाधीश और जिला एवं अधीनस्थ अदालतों के न्यायिक अधिकारी शामिल थे।
भाषा अविनाश माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
