scorecardresearch
Monday, 30 September, 2024
होमदेशगुजरात में पांच साल में 300 से ज्यादा शिक्षक अनधिकृत रूप से गैर हाजिर रहे

गुजरात में पांच साल में 300 से ज्यादा शिक्षक अनधिकृत रूप से गैर हाजिर रहे

Text Size:

गांधीनगर, 15 मार्च (भाषा) गुजरात सरकार ने मंगलवार को विधानसभा में सूचित किया कि पिछले पांच साल में राज्य सरकार के प्राथमिक स्कूलों के 347 शिक्षक अधिकारियों को बताए बिना अनधिकृत छुट्टियों पर गए हैं।

राज्य के शिक्षा मंत्री जीतू वघानी ने सदन को बताया कि अनधिकृत रूप से ड्यूटी से गैर हाजिर रहने के दौरान 347 में कम से कम 99 शिक्षक विदेश चले गए।

कांग्रेस विधायक पंजा वंश के ‘अतारांकित प्रश्नों’ के जवाब में मंत्री ने यह आंकड़े उपलब्ध कराएं हैं।

उन्होंने कहा कि इस तरह से अनुपस्थित रहने वाले 128 शिक्षकों को अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए बर्खास्त किया गया है जबकि 70 को विभाग ने नोटिस जारी किया था।

लिखित जवाब में वघानी ने सदन को यह भी सूचित किया है कि 13 शिक्षकों को विभागीय जांच के बाद आरोप पत्र सौंपा गया है।

भाषा

नोमान शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments