जयपुर, 16 मार्च (भाषा) राजस्थान में 12 से 14 वर्ष आयुवर्ग के 26,880 लाभार्थियों को बुधवार को इनके लिए टीकाकरण के पहले दिन ‘कॉर्बेवैक्स’ की प्रथम खुराक लगाई गई।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘राज्य में 12 से 14 वर्ष के 26,880 लाभार्थियों को 1193 सत्र आयोजित करके ‘कॉर्बेवैक्स’ की प्रथम खुराक लगाई गई। राज्य में इस आयुवर्ग के कुल 29,87,000 लक्षित लाभार्थियों का टीकाकरण किया जाना है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में 30 लाख से ज्यादा ‘कॉर्बेवैक्स’ टीके केंद्र सरकार से प्राप्त हो चुके हैं और सभी जिलों में उपलब्ध भी करवा दिये गए हैं। उन्होंने बताया कि राज्यभर में बुधवार शाम तक विभिन्न श्रेणियों के 10,03,05,432 लाभार्थियों को कोविड टीके की खुराकें दी जा चुकी हैं।
भाषा कुंज कुंज बिहारी अमित
अमित
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.