नयी दिल्ली, 12 मार्च (भाषा) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश में कोविड-19 रोधी टीके की अब तक 180 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘180 करोड़ खुराक देने की संख्या पार हो गई है। जन-भागीदारी की भावना से संचालित, दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नयी ऊंचाइयों को छू रहा है। टीका लगवाने के बाद भी कोविड से बचाव की सावधानियों का पालन करते रहें।’’
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि शनिवार को शाम सात बजे तक 17,82,501 खुराक दी गई। देर रात तक, दिन की अंतिम रिपोर्ट के संकलन के साथ दैनिक टीकाकरण का आंकड़ा बढ़ने की उम्मीद है।
मंत्रालय ने कहा कि भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज शनिवार को 180 करोड़ (1,80,10,69,235) के आंकड़े को पार कर गया। मंत्रालय ने कहा कि लाभार्थियों की पहचान की गई श्रेणियों में अब तक 2.12 करोड़ से अधिक एहतियाती खुराक दी जा चुकी है।
भाषा आशीष सुभाष
सुभाष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.