शिमला, 16 मई (भाषा) हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में हिमाचल सड़क परिवहन निगम (एचआरटीसी) की एक बस के शुक्रवार सुबह पलट जाने से स्कूली बच्चों सहित 15 से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
यात्रियों ने दावा किया कि सरियांग गांव के पास बस का ‘प्रेशर पाइप’ फट जाने के कारण यह दुर्घटना हुई। बस अर्की के शीलघाट से शिमला जा रही थी और उसमें 30 से अधिक लोग सवार थे।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि चालक ने यात्रियों को बचाने के लिए बस को पहाड़ी की ओर मोड़ दिया। पहाड़ी से टकराने के बाद बस पलट गई। हालांकि, दुर्घटना का सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।
अधिकारी ने कहा कि घायलों को अर्की सिविल अस्पताल ले जाया गया और उनका इलाज जारी है।
भाषा योगेश मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.