रायसेन (मध्यप्रदेश), 10 अगस्त (भाषा) रायसेन जिले में रक्षाबंधन के दिन यात्रियों से खचाखच भरी एक बस के कथित तौर पर अनियंत्रित होकर पलट जाने से 12 से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें आठ की हालत गंभीर है। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि यह दुर्घटना शनिवार शाम उड़दमऊ-जैतपुर घाटी के जंगल में हुई।
उन्होंने बताया कि बस गैरतगंज से हैदरगढ़ (विदिशा) जा रही बस में क्षमता से दोगुने यात्री थे और उसका ब्रेक भी कथित तौर पर पूरी तरह काम नहीं कर रहा था।
श्रीवास्तव ने बताया कि बस चालक मौके से फरार हो गया और पुलिस ने अज्ञात बस चालक के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के बाद यात्रियों की चीखपुकार सुनकर उड़दमऊ एवं जैतपुर के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और बस की खिड़कियां एवं कांच तोड़कर उन्हें बाहर निकाला।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायलों को गैरतगंज सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, जिनमें से आठ की हालत गंभीर होने के चलते जिला अस्पताल भेजा गया।
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि घायलों को ले जाने के लिए दो घंटे तक जब कोई एंबुलेंस या सरकारी वाहन नहीं पहुंचा तो लोग निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचे।
भाषा सं ब्रजेन्द्र खारी
खारी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.