नयी दिल्ली, एक नवंबर (भाषा) डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र को बढ़ावा देने के लिए शुरू किए गए विशेष अभियान के पहले ही दिन 1.8 लाख से अधिक पेंशनभोगियों ने अपना डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनवाया। केंद्र ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग (डीओपीपीडब्ल्यू) ने तीसरा राष्ट्रव्यापी डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र (डीएलसी) अभियान शुरू किया है। यह अभियान एक नवंबर से 30 नवंबर तक देश भर के 800 शहरों और जिलों में आयोजित किया जा रहा है।
कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘यह अब तक का सबसे बड़ा डीएलसी अभियान है। शुक्रवार शाम तक कुल 1.81 लाख डीएलसी जमा किए गए।’’
मंत्रालय ने बताया कि अभियान के दौरान चेहरा-प्रमाणीकरण प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।
इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय तथा भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) अभियान के दौरान तकनीकी सहायता प्रदान कर रहे हैं।
विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘‘बुजुर्ग पेंशनभोगियों के लिए चेहरे से प्रमाणीकरण को अधिक सहज और सुविधाजनक बनाया गया है तथा इसका उपयोग एंड्रॉयड के साथ-साथ आईओएस आधारित फोन पर भी किया जा सकता है।’’
भाषा धीरज रवि कांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.