चंडीगढ़, 31 मई (भाषा) पंजाब पुलिस ने मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के दो दिन बाद मंगलवार को इस मामले में पहली गिरफ्तारी की।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मूसेवाला की हत्या के मामले में मनप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘यह इस हत्याकांड में पहली गिरफ्तारी है।’’
मनप्रीत पर मूसेवाला की हत्या में शामिल हमलावरों को गाड़ी उपलब्ध कराने का आरोप है। अधिकारी के अनुसार मनप्रीत को एक अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस इस मामले में पूछताछ के लिए दो अपराधियों को पेशी वारंट पर जेलों से भी लाई है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार दोनों को बठिंडा और फिरोजपुर जेल से लाया गया है।
पंजाब पुलिस ने सोमवार को कहा था कि उसने हत्या के मामले में कुछ लोगों को पकड़ा है और उसे कई महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। उसने उत्तराखंड में भी पांच संदिग्धों को पकड़ा है।
राज्य पुलिस ने घटना को गिरोहों की आपसी दुश्मनी का नतीजा बताया था और कहा था कि मूसेवाला की हत्या के पीछे लॉरेंस बिश्नोई का हाथ है।
बिश्नोई गिरोह के सदस्य और कनाडा में रहने वाले गोल्डी बराड़ ने हत्या की जिम्मेदारी ली है।
एक सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें रविवार शाम को जवाहरके गांव में मूसेवाला की गाड़ी का पीछा करते हुए एक कार को देखा जा सकता है।
प्राथमिकी के मुताबिक, इसके बाद मूसेवाला की गाड़ी के सामने एक कार रुकी, जिसके बाद अंधाधुंध गोलीबारी शुरू हो गयी।
पुलिस के अनुसार मूसेवाला, की हत्या पिछले साल हुई युवा अकाली नेता विकी मिड्डूखेड़ा की हत्या के प्रतिशोध में हुई लगती है। मिड्डूखेड़ा की हत्या में मूसेवाला के मैनेजर शगनप्रीत का नाम सामने आया था। हालांकि, पुलिस के अनुसार शगनप्रीत भागकर ऑस्ट्रेलिया चला गया था।
दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने मिड्डूखेड़ा की हत्या के सिलसिले में हरियाणा के रहने वाले तीन शूटरों सनी, अनिल लठ और भोलू को गिरफ्तार किया था और प्राथमिकी में शगनप्रीत का नाम भी आरोपी के तौर पर दर्ज किया गया।
भाषा वैभव दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.