scorecardresearch
Friday, 17 January, 2025
होमदेशसंसद का मॉनसून सेशन तय समय से चार दिन पहले हुआ खत्म, 12 अगस्त को होने वाला था समाप्त

संसद का मॉनसून सेशन तय समय से चार दिन पहले हुआ खत्म, 12 अगस्त को होने वाला था समाप्त

18 जुलाई को शुरू हुए पूरे सत्र के दौरान सरकार और विपक्ष कई मुद्दों पर आमने-सामने रहे हैं, जिनमें मुद्रास्फीति, विपक्षी नेताओं के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों के कथित दुरुपयोग जैसे मुद्दे शामिल हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: संसद के मॉनसून सेशन निर्धारित समय से चार दिन पहले खत्म हो गया. संसद का मॉनसून सेशन जो 18 जुलाई को शुरु हुआ था अपने आखिरी हफ्ते में प्रवेश कर गया और हालांकि सत्र 12 अगस्त को खत्म होने वाला था, संसद के दोनों सदनों ने अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया.

आज, उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में सदन में विदाई दी गई. नायडू बुधवार को पद छोड़ देंगे और उनके उत्तराधिकारी जगदीप धनखड़ 11 अगस्त को पद की शपथ लेंगे.

प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को नायडू की बुद्धि और वन-लाइनर्स की सराहना करते हुए उन्होंने उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति के रूप में उनके पांच साल के कार्यकाल की प्रशंसा की.

पीएम मोदी ने कहा कि नायडू ने संवाद को बढ़ावा दिया और विरासत निर्धारित की है जो उनके उत्तराधिकारियों का मार्गदर्शन करेंगे. नायडू 10 अगस्त को अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा कर रहे हैं.

नायडू कहा, ‘हम दुश्मन नहीं हैं, हम प्रतिद्वंद्वी हैं. हमें प्रतिस्पर्धा में दूसरों को पछाड़ने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए लेकिन दूसरों को नीचा नहीं दिखाना चाहिए. मेरी इच्छा है कि संसद अच्छी तरह से काम करे. मैं आभारी हूं और आपके प्यार और स्नेह से प्रभावित हूं.’

पार्टी लाइनों में कटौती करने वाले सदस्यों ने सोमवार को उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू को विदाई दी, राज्यसभा के अध्यक्ष के रूप में उनकी भूमिका की सराहना की और याद किया कि उन्होंने कैसे प्रेरित किया और उन्हें अपनी मूल भाषाओं में बोलने की अनुमति दी. जबकि कुछ विपक्षी सदस्यों ने उनसे आत्मकथा लिखने का आग्रह किया, राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सराहना की कि नायडू ने ‘दबाव में’ होने के बावजूद कैसे काम किया.

18 जुलाई को शुरू हुए पूरे सत्र के दौरान सरकार और विपक्ष कई मुद्दों पर आमने-सामने रहे हैं, जिनमें मुद्रास्फीति, विपक्षी नेताओं के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों के कथित दुरुपयोग जैसे मुद्दे शामिल हैं. दूसरे सप्ताह के दौरान, 24 सांसद (20 सांसद राज्यसभा से और 4 लोकसभा से) निलंबित कर दिए गए. हालांकि, सभी कांग्रेस के लोकसभा सदस्यों का निलंबन बाद में रद्द कर दिया गया था.


यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री का 467 करोड़ रुपये वाला नया आवास परिसर सुरंग के जरिये PMO और संसद से जुड़ा होगा


share & View comments