scorecardresearch
Tuesday, 26 August, 2025
होमदेशहरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र 22 अगस्त से

हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र 22 अगस्त से

Text Size:

चंडीगढ़, एक अगस्त (भाषा) हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार को कहा कि राज्य विधानसभा का मानसून सत्र 22 अगस्त से शुरू होगा और सत्र की अवधि विधानसभा की कार्य मंत्रणा समिति (बीएसी) द्वारा तय की जाएगी। मंत्रिमंडल की बैठक के बाद सैनी ने यह जानकारी दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 11 वर्ष से केंद्र और हरियाणा सरकार लगातार गरीबों पर केंद्रित कल्याणकारी योजनाएं लागू करती आ रही हैं।

सैनी ने इस बात पर जोर दिया कि सरकार का उद्देश्य वंचितों को सशक्त व मजबूत बनाना है जबकि पिछली कांग्रेस सरकारों ने मुख्य रूप से संपन्न लोगों को लाभ पहुंचाने वाली योजनाएं बनाई थीं।

उन्होंने राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता की भी पुष्टि की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस अधिकारियों को आपराधिक तत्वों से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए मौके पर ही त्वरित और उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। सैनी सरकार को कानून-व्यवस्था की कथित बिगड़ती स्थिति को लेकर विपक्ष की आलोचना का सामना करना पड़ा है।

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए विपक्षी दल पर केवल गलत सूचना फैलाने पर ध्यान केंद्रित करने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि मुख्य विपक्षी दल हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार की लगातार आलोचना करता है लेकिन कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश और तेलंगाना जैसे कांग्रेस शासित राज्यों के मुद्दों पर चुप रहता है।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य में ‘लाडो लक्ष्मी योजना’ के क्रियान्वयन के लिए एक कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है, जिसके लिए जल्द ही एक समर्पित पोर्टल शुरू किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अपने चुनावी वादे के तहत ‘लाडो लक्ष्मी योजना’ को लागू करने के लिए तैयार है।

इस योजना के तहत महिलाओं को 2,100 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी।

भाषा जितेंद्र रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments