बेंगलुरु, 28 नवंबर (भाषा) कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के महासचिव गुरप्पा नायडू के खिलाफ एक शिक्षिका की शिकायत के आधार पर छेड़छाड़ और आपराधिक धमकी का एक मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
शिकायतकर्ता ने कहा कि वह बेंगलुरु के एक स्कूल में कार्यरत है, जहां 75 से अधिक महिलाएं काम करती हैं। अड़तीस वर्षीय महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि वह जिस स्कूल में कार्यरत है, नायडू उसके चेयरमैन हैं।
महिला ने आरोप लगाया कि यह अपराध एक मार्च, 2021 से 15 अगस्त, 2023 के बीच हुआ।
इस बीच गुरप्पा नायडू ने आरोपों को झूठा और निराधार बताते हुए खारिज कर दिया।
शिक्षिका की शिकायत के आधार पर चन्नम्मानकेरे अच्चुकट्टे पुलिस थाने ने 26 नवंबर को गुरप्पा नायडू के खिलाफ आईपीसी की धाराओं 354, 506, 509 504 के तहत एक मामला दर्ज किया।
संपर्क किये जाने पर नायडू ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि ये झूठे और निराधार हैं। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही इस मुद्दे पर एक संवाददाता सम्मेलन करेंगे।
भाषा
देवेंद्र अमित
अमित
अमित
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.