नयी दिल्ली, भाषा अगस्त (भाषा) विदेश मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि मोल्दोवा अंरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) का 107वां सदस्य बन गया है।
आईएसए एक वैश्विक पहल है, जिसका आरंभ भारत और फ्रांस ने पेरिस में 2015 में सीओपी21 शिखर सम्मेलन में ऊर्जा तक पहुंच और जलवायु परिवर्तन के एक स्थायी समाधान के रूप में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए किया था।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘मोल्दोवा अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन का 107वां सदस्य बन गया है। भारत में मोल्डोवा की राजदूत एना तबान ने आज नयी दिल्ली में पी. एस. गंगाधर (संयुक्त सचिव, आर्थिक कूटनीति और आईएसए के हेड ऑफ डिपॉजिटरी) से मुलाकात के दौरान आईएसए की पुष्टि से जुड़ा दस्तावेज सौंपा।’’
उन्होंने अपनी पोस्ट में कुछ तस्वीरें भी साझा कीं।
भाषा खारी संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.