scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमदेशमोहल्ला क्लीनिक थे ‘भ्रष्टाचार के अड्डे’ — दिल्ली में आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का उद्घाटन

मोहल्ला क्लीनिक थे ‘भ्रष्टाचार के अड्डे’ — दिल्ली में आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का उद्घाटन

मंगलवार को दिल्ली में 33 आयुष्मान आरोग्य मंदिर और 17 जन औषधि केंद्रों का उद्घाटन किया गया. आयुष्मान आरोग्य मंदिर, केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना का हिस्सा हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार राष्ट्रीय राजधानी को स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में देश में सर्वश्रेष्ठ बनाना चाहती है.

उन्होंने यहां तीस हजारी में एक आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्घाटन किया, जिसका उद्देश्य व्यापक प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं देना है.

इस मौके पर गुप्ता ने पूर्ववर्ती आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोहल्ला क्लीनिक ‘भ्रष्टाचार के अड्डे’ बन चुके थे.

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘परीक्षणों की जिम्मेदारी निजी कंपनियों को सौंपने के नाम पर भ्रष्टाचार किया गया। क्लीनिकों के लिए किराए पर जगह लेने में भी भ्रष्टाचार हुआ.’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने पूर्व सरकार को 1,100 से अधिक आयुष्मान मंदिर खोलने के लिए 2,400 करोड़ रुपये आवंटित किए थे, लेकिन उन पैसों का इस्तेमाल नहीं किया गया.

उन्होंने कहा, ‘‘यह राशि मार्च तक निष्क्रिय हो जाएगी. पिछले पांच साल में जो काम नहीं हुआ, वह अब हमें बहुत कम समय में करना है ताकि राशि निष्क्रिय न हो जाए.’’

गुप्ता ने कहा कि सरकार दिल्ली को स्वास्थ्य सुविधाओं में अव्वल बनाने की दिशा में काम कर रही है.

उन्होंने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि किसी की जान सिर्फ इस वजह से न जाए कि उसे समय पर इलाज नहीं मिल सका.’’

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्युएचओ) के मानकों के अनुसार, प्रति 1,000 लोगों पर दो बिस्तर होने चाहिए.

उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली में यह संख्या केवल 0.42 बिस्तर प्रति 1,000 लोग है, यानी एक बिस्तर भी नहीं है. हमारा लक्ष्य है कि इसे बढ़ाकर तीन बिस्तर प्रति 1,000 लोग किया जाए.’’

मंगलवार को दिल्ली में 33 आयुष्मान आरोग्य मंदिर और 17 जन औषधि केंद्रों का उद्घाटन किया गया.

आयुष्मान आरोग्य मंदिर, केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना का हिस्सा हैं.

दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनने के बाद, इस महीने की शुरुआत में दिल्ली में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना लागू करने के लिए केंद्र के साथ एक समझौता (एमओयू) किया गया. यह भाजपा का एक प्रमुख चुनावी वादा था.

share & View comments