नयी दिल्ली, 25 सितंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मौसम और जलवायु अनुसंधान को मजबूत करने के लिए पुणे में भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) में एक उच्च प्रदर्शन कंप्यूटिंग प्रणाली का उद्घाटन करेंगे।
यह प्रणाली दो प्रमुख स्थानों, पुणे के भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) और नोएडा के राष्ट्रीय मध्यम अवधि मौसम पूर्वानुमान केंद्र (एनसीएमआरडब्ल्यूएफ) में स्थापित की गई है और इसमें असाधारण कंप्यूटिंग क्षमता है।
इन प्रणालियों को ‘अर्का’ और ‘अरुणिका’ नाम दिया गया है। माना जा रहा है कि ये प्रणालियां उष्णकटिबंधीय चक्रवातों, भारी वर्षा, आंधी, ओलावृष्टि, लू, सूखे और मौसम संबंधी अन्य अहम घटनाओं के बारे में अधिक सटीक जानकारी दे सकेंगी।
भाषा शोभना वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.