scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशमोदी ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति से की बात, विशेष रणनीतिक साझेदारी को प्रगाढ़ बनाने पर जताई सहमति

मोदी ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति से की बात, विशेष रणनीतिक साझेदारी को प्रगाढ़ बनाने पर जताई सहमति

Text Size:

नयी दिल्ली, 17 मार्च (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को दक्षिण कोरिया के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति यून सुक योल से बात की और उन्हें उनके निर्वाचन पर बधाई दी। इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत और कोरिया के बीच विशेष रणनीतिक साझेदारी को और प्रगाढ़ बनाने व इसका दायरा बढ़ाने के महत्व पर सहमति जताई।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी।

पीएमओ ने कहा कि फोन पर हुई बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कोरिया के राष्ट्रपति चुनाव में जीत पर योल को बधाई दी।

मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘नवनिर्वाचित राष्ट्रपति यून सुक योल से बात करने का सौभाग्य हासिल हुआ। कोरिया गणराज्य के राष्ट्रपति के चुनाव में हाल ही में उन्हें मिली विजय पर बधाई दी। हमने कई क्षेत्रों में विशेष रणनीतिक साझेदारी को प्रगाढ़ बनाने की क्षमता पर चर्चा की।’’

पीएमओ ने कहा, ‘‘दोनों नेताओं ने मौजूदा वैश्विक परिप्रेक्ष्य में भारत-कोरिया विशेष रणनीतिक साझेदारी का दायरा और बढ़ाने और उसे गहरा करने के महत्व पर सहमति जताई।’’

दोनों नेताओं ने इस दौरान उन विभिन्न क्षेत्रों के बारे में भी चर्चा की, जो द्विपक्षीय सहयोग को गति देने की क्षमता रखते हैं। इस सिलसिले में दोनों नेताओं ने साथ मिलकर काम करने पर सहमति भी जताई।

पीएमओ ने कहा कि दोनों नेताओं ने अगले साल भारत और कोरिया के बीच कूटनीतिक संबंधों की स्थापना की 50वीं वर्षगांठ के मौके पर संयुक्त रूप से समारोहों के आयोजन की इच्छा जताई और इस पर जोर दिया।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर कोरिया के राष्ट्रपति को जल्द से जल्द भारत आने का निमंत्रण भी दिया।

योल ने राष्‍ट्रपति चुनावों में कांटे के मुकाबले में सत्ताधारी दल के प्रतिद्वंदी ली जे मायुंग को हराया है। दक्षिण कोरिया में राष्‍ट्रपति पद के लिए अब तक हुए चुनावों का यह सबसे कड़ा मुकाबला था।

भाषा ब्रजेन्द्र ब्रजेन्द्र पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments