scorecardresearch
Monday, 3 June, 2024
होमदेशसिसोदिया की राजनीतिक कारणों से गिरफ्तारी की अवधारणा को दूर करें मोदी: विजयन

सिसोदिया की राजनीतिक कारणों से गिरफ्तारी की अवधारणा को दूर करें मोदी: विजयन

Text Size:

(फाइल फोटो के साथ)

तिरुवनंतपुरम, सात मार्च (भाषा) केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मंगलवार को एक पत्र लिखा और उनसे इस धारणा को दूर करने का आग्रह किया कि आम आदमी पार्टी (आप) के नेता को राजनीतिक कारणों से निशाना बनाया जा रहा है।

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने 2021-22 के लिए दिल्ली आबकारी नीति बनाने और उसे लागू करने में कथित भ्रष्टाचार को लेकर सिसोदिया को 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था।

विजयन ने अपने पत्र में कहा कि सिसोदिया की गिरफ्तारी ने केंद्रीय जांच एजेंसी की कुछ कार्रवाइयों संबंधी ‘‘दलीलों को और बल दिया।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि सिसोदिया के मामले में नकदी जब्त किए जाने जैसे कोई आपत्तिजनक सबूत नहीं है।

विजयन ने कहा कि ‘आप’ नेता लोगों के निर्वाचित प्रतिनिधि हैं और वह अपने समन के जवाब में जांच एजेंसियों के समक्ष पेश होते रहे हैं।

उन्होंने अपने पत्र में लिखा, ‘‘जांच में बाधा को रोकने के लिए गिरफ्तारी जब तक अनिवार्य नहीं होती, तब तक इससे बचना ही वांछनीय होता है। सार्वजनिक रूप से मिल रही जानकारी के अनुसार, सिसोदिया के मामले में नकदी जब्त किए जाने जैसी कोई आपत्तिजनक बात नहीं मिली। कानून को अपना काम करना है, लेकिन यह भी उतना ही महत्वपूर्ण है कि व्यापक रूप से लोगों की धारणा है कि सिसोदिया को राजनीतिक कारणों से निशाना बनाया जा रहा है और इस धारणा को दूर करने की जरूरत है।’’

सिसोदिया इस समय 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में हैं।

भाषा सिम्मी मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments