scorecardresearch
Wednesday, 17 September, 2025
होमदेशमोदी ने इस भ्रम को तोड़ा कि कांग्रेस ही भारत को एकजुट रख सकती है: देवेगौड़ा

मोदी ने इस भ्रम को तोड़ा कि कांग्रेस ही भारत को एकजुट रख सकती है: देवेगौड़ा

Text Size:

बेंगलुरु, 17 सितंबर (भाषा) प्रधानमंत्री को उनके 75वें जन्मदिन पर बधाई देते हुए जनता दल (सेक्युलर) के प्रमुख एच. डी. देवेगौड़ा ने बुधवार को कहा कि नरेन्द्र मोदी ने “सोच-समझकर फैलाए गए इस भ्रम” को तोड़ दिया है कि केवल कांग्रेस पार्टी ही देश को एकजुट रख सकती है, स्थिर और बेहतर सरकार दे सकती है।

पूर्व प्रधानमंत्री ने भारतीयों में सांस्कृतिक पहचान और स्वतंत्रता की भावना को बढ़ावा देने का श्रेय मोदी को दिया।

प्रधानमंत्री बुधवार को 75 साल के हो गये।

गौड़ा ने प्रधानमंत्री को लिखे एक पत्र में कहा, “मैं आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। ईश्वर की कृपा हमेशा आपके साथ रहे और आपको शक्ति प्रदान करे ताकि आप हमारे देश को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकें।”

उन्होंने कहा, “पिछले 11 वर्षों में, जब से आप देश के नेतृत्व में हैं, आपने सामाजिक-आर्थिक स्थिरता और सुरक्षा सुनिश्चित की है। भारत की जनता ने इसे हर मौके और हर चुनाव में स्वीकार किया है। भारत एक विशाल, विविध और मिश्रित राष्ट्र है, और इसे एकजुट रखना तथा शांति बनाए रखना आसान काम नहीं है।”

पिछले दशक में देश के मिजाज में स्पष्ट बदलाव का उल्लेख करते हुए देवेगौड़ा ने कहा कि पुराने समय से ही यह एक सोच-समझकर फैलाया गया भ्रम था कि केवल कांग्रेस पार्टी ही देश को एकजुट रख सकती है, स्थिर और बेहतर सरकार दे सकती है।

भाषा खारी रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments