scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशमोदी सरकार ने लोकसभा में बताया- SC, ST के अलावा नहीं होगी कोई जातीय जनगणना

मोदी सरकार ने लोकसभा में बताया- SC, ST के अलावा नहीं होगी कोई जातीय जनगणना

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में जानकारी दी और इसे सरकार का नीतिगत फैसला बताया.

Text Size:

नई दिल्ली : सरकार ने नीतिगत मामले के रूप में जनगणना में अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के अतिरिक्त कोई जातीय जनगणना नहीं करने का फैसला किया है. लोकसभा में मंगलवार को यह जानकारी दी गयी.

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि संविधान के प्रावधानों के अनुसार लोकसभा और विधानसभाओं में जनसंख्या के अनुपात में अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के लिए सीटें आरक्षित हैं.

उन्होंने कहा, ‘महाराष्ट्र और ओडिशा की सरकारों ने आगामी जनगणना में जातीय विवरण एकत्रित करने का अनुरोध किया है. भारत सरकार ने नीतिगत मामले के रूप में फैसला किया है कि अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के अतिरिक्त कोई जातीय जनगणना नहीं होगी.’

share & View comments