scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशमोदी सरकार ने Lok Sabha में दी जानकारी, पिछले 7 सालों में परमाणु ऊर्जा क्षमता 40% बढ़ी

मोदी सरकार ने Lok Sabha में दी जानकारी, पिछले 7 सालों में परमाणु ऊर्जा क्षमता 40% बढ़ी

देश को सतत ढंग से दीर्घकालीन ऊर्जा सुरक्षा प्रदान करने के लिए तीन चरणों के स्वदेशी परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम पर अमल किया जा रहा है.

Text Size:

नई दिल्ली: सरकार ने बुधवार को कहा कि पिछले सात वर्षों में भारत की स्थापित परमाणु ऊर्जा क्षमता 4,780 मेगावाट से बढ़कर 6,780 मेगावाट हो गई जो 40 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी है.

अंतरिक्ष और परमाणु ऊर्जा राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी.

उन्होंने यह भी कहा कि देश को सतत ढंग से दीर्घकालीन ऊर्जा सुरक्षा प्रदान करने के लिए तीन चरणों के स्वदेशी परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम पर अमल किया जा रहा है.

सिंह ने कहा कि पिछले सात वर्षों में भारत की स्थापित परमाणु ऊर्जा क्षमता 4,780 मेगावाट से बढ़कर 6,780 मेगावाट हो गई जो 40 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी है.

एक अन्य प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में देश में यूरेनियम का सालाना उत्पादन सभी यूरेनियम आधारित परमाणु ऊर्जा संयंत्रों की वार्षिक ईंधन जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त नहीं है.

उन्होंने कहा कि थोरियम आधारित वैकल्पिक ईंधन की संभावना पर निरंतर विचार किया जा रहा है.

share & View comments