scorecardresearch
Thursday, 26 December, 2024
होमदेशसंसद में विभिन्न दलों को अफगानिस्तान के हालात के बारे में जानकारी देगी मोदी सरकार

संसद में विभिन्न दलों को अफगानिस्तान के हालात के बारे में जानकारी देगी मोदी सरकार

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेश मंत्रालय को विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं को यह जानकारी देने का निर्देश दिया है.

Text Size:

नई दिल्ली: संसद में विभिन्न दलों के नेताओं को सरकार युद्ध ग्रस्त अफगानिस्तान में हालात के बारे में जानकारी देगी. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेश मंत्रालय को विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं को यह जानकारी देने का निर्देश दिया है.

जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘अफगानिस्तान में घटनाक्रम को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेश मंत्रालय से कहा है कि वह संसद में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं को इस संबंध में जानकारी दे. संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी आगे की जानकारी देंगे.’

सरकार की ब्रीफिंग अफगानिस्तान से लोगों की निकासी के अभियान पर केंद्रित रहने की उम्मीद है तथा इसमें वहां के हालात को लेकर सरकार के आकलन की भी जानकारी दी जा सकती है. अफगानिस्तान से लोगों को निकालने के अभियान के तहत भारत, अफगानिस्तान के सिख और हिंदू समुदाय के लोगों समेत करीब 730 लोगों को यहां ला चुका है.

अफगानिस्तान से निकालकर लाए गए 146 भारतीय नागरिक कतर की राजधानी से चार अलग-अलग विमानों के जरिये सोमवार को भारत पहुंचे. इन नागरिकों को अमेरिका और उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के विमान के जरिए पिछले कुछ दिन में काबुल से दोहा ले जाया गया था.

भारत तीन उड़ानों के जरिए दो अफगान सांसदों समेत 392 लोगों को रविवार को देश वापस लाया था.

इससे पहले, 16 अगस्त को 40 से अधिक लोगों को स्वदेश लाया गया था जिनमें से ज्यादातर भारतीय दूतावास के कर्मी थे. काबुल से दूसरे विमान से 150 लोगों को लाया गया, जिनमें भारतीय राजनयिक, अधिकारी, सुरक्षा अधिकारी और कुछ अन्य भारतीय थे, जिन्हें 17 अगस्त को लाया गया था.


यह भी पढ़ें: जो बाइडन अमेरिकी लोगों को अफगानिस्तान में वास्तविक हालात की देंगे जानकारी


 

share & View comments