scorecardresearch
गुरूवार, 3 जुलाई, 2025
होमदेशबंगाल के पूर्व मुख्य सचिव अलपन बंदोपाध्याय के खिलाफ मोदी सरकार ने शुरू की दंडात्मक कार्रवाई

बंगाल के पूर्व मुख्य सचिव अलपन बंदोपाध्याय के खिलाफ मोदी सरकार ने शुरू की दंडात्मक कार्रवाई

अधिकारियों ने कहा कि पूर्व मुख्य सचिव को बड़ी दंडात्मक कार्यवाही की चेतावनी दी गई है जिसके तहत केंद्र सरकार पेंशन या ग्रैच्यूटी अथवा दोनों पूरी तरह से या उसका कुछ हिस्सा रोक सकती है.

Text Size:

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने कथित कदाचार और दुर्व्यवहार को लेकर पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्य सचिव अलपन बंदोपाध्याय के खिलाफ बड़ी दंडात्मक कार्रवाई शुरू की है. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सलाहकार की भूमिका निभा रहे बंदोपाध्याय से कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय (डीओपीटी) द्वारा आरोपों का उल्लेख करते हुए भेजे गए ‘ज्ञापन’ का 30 दिनों के अंदर जवाब भेजने को कहा गया है.

अधिकारियों ने कहा कि पूर्व मुख्य सचिव को बड़ी दंडात्मक कार्यवाही की चेतावनी दी गई है जिसके तहत केंद्र सरकार पेंशन या ग्रैच्यूटी अथवा दोनों पूरी तरह से या उसका कुछ हिस्सा रोक सकती है.


यह भी पढ़ें: घाटी में अच्छी खासी तादाद में विदेशी आतंकवादी मौजूद: जम्मू-कश्मीर के DGP दिलबाग सिंह


 

share & View comments