नई दिल्ली: सरकार ने प्याज की सभी किस्मों के निर्यात पर लगाई गई रोक को अगले साल एक जनवरी से हटाने की सोमवार को घोषणा की.
सरकार ने प्याज की कीमतों में वृद्धि को देखते हुए सितंबर में इसके निर्यात पर रोक लगा दी थी.
विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने एक अधिसूचना में कहा, ‘प्याज की सभी किस्मों का निर्यात एक जनवरी 2021 से पाबंदियों से मुक्त कर दिया गया है.’
डीजीएफटी वाणिज्य मंत्रालय के तहत आता है, जो निर्यात और आयात से संबंधित मुद्दों पर निर्णय लेता है.
यह भी पढ़ें: सेवानिवृत्त IPS अधिकारी नागेश्वर राव की नज़र में हिंदू धर्म ही भारत की एकमात्र पहचान है