मुंबई, 24 अगस्त (भाषा) गणेशोत्सव शुरू होने में महज तीन दिन शेष हैं और इसी क्रम में ‘मोदी एक्सप्रेस गणपति स्पेशल’ ट्रेन रविवार को मुंबई से कोंकण क्षेत्र के लिए रवाना हुई।
इस ट्रेन में सवार श्रद्धालु अपने-अपने गांवों में बप्पा का स्वागत करने के लिए उत्साहित नजर आए।
यात्रियों के लिए इस विशेष ट्रेन के 13वें संस्करण में नि:शुल्क भोजन और पेयजल की व्यवस्था की गई ।
ट्रेन को महाराष्ट्र के मंत्री और भाजपा नेता नितेश राणे ने दादर स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
राणे ने इस मौके पर कहा, ‘‘कोंकण के लोगों ने विधानसभा और लोकसभा दोनों चुनावों में हम पर विश्वास जताया है, इसलिए हमने एक की बजाय दो विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया। इन ट्रेन को गणेशोत्सव पर अपने घर लौट रहे श्रद्धालुओं को समर्पित करते हुए मुझे अत्यंत प्रसन्नता हो रही है।’’
उन्होंने कहा कि ट्रेन में यात्रियों के लिए नि:शुल्क भोजन और पेयजल उपलब्ध कराया गया है।
इस बार गणेशोत्सव पर भीड़ को देखते हुए दो ‘मोदी एक्सप्रेस’ विशेष ट्रेन के अलावा कोंकण मार्ग पर अन्य विशेष ट्रेन भी चलाई जा रही हैं।
भाषा राखी नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.