scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमदेशBJP के संसदीय बोर्ड ने PM को दी बधाई कहा- G20 ग्लोबल मंच पर भारत की धारणा में परिवर्तनकारी पल

BJP के संसदीय बोर्ड ने PM को दी बधाई कहा- G20 ग्लोबल मंच पर भारत की धारणा में परिवर्तनकारी पल

BJP मुख्यालय पहुंचने पर वहां बड़ी संख्या में मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री पर फूलों की वर्षा की और ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाए.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बुधवार शाम भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक में हिस्सा लेने के लिए पार्टी मुख्यालय पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया.

भारतीय जनता पार्टी संसदीय बोर्ड ने भारत में जी20 शिखर सम्मेलन के समापन पर पीएम मोदी को बधाई देते हुए प्रस्ताव पारित किया और कहा G20 शिखर सम्मेलन ने दुनिया को कई मुद्दों पर एक साथ लाया है, चाहे वह अर्थशास्त्र, भू-राजनीति, प्रौद्योगिकी या कुछ भी हो.

इसमें कहा गया है, “हम एक व्यापक और दूरदर्शी जी20 नई दिल्ली घोषणा पत्र सुनिश्चित करने में उनके प्रयासों के लिए पीएम मोदी की सराहना करते हैं. यह घोषणा दूरदर्शिता का एक प्रमाण है, जो हमारे समय और उससे आगे के लिए एक मार्गदर्शक प्रकाशस्तंभ के रूप में कार्य करेगी.”

प्रस्ताव में कहा गया, जी20 शिखर सम्मेलन भारत की कूटनीति में एक महत्वपूर्ण अध्याय और ग्लोबल मंच पर भारत की धारणा में परिवर्तनकारी पल साबित हुआ है.

पिछले सप्ताहांत यहां भारत की अध्यक्षता में G20 शिखर सम्मेलन के आयोजन के बाद मोदी का पार्टी मुख्यालय का यह पहला दौरा है. इस शिखर सम्मेलन को एक बेहद सफल कार्यक्रम के रूप में देखा जा रहा है और इसके लिए विश्व के नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी की सराहना भी की है.

BJP मुख्यालय पहुंचने पर वहां बड़ी संख्या में मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री पर फूलों की वर्षा की और ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाए.

इससे पहले, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी मुख्यालय पहुंचने पर प्रधानमंत्री का स्वागत किया.

भाजपा अक्सर अपने राजनीतिक संवाद में मोदी के नेतृत्व की वैश्विक मान्यता और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के बढ़े हुए कद को प्रमुखता से उठाती रही है. यह एक ऐसा मुद्दा है जो जी20 की बैठक के बाद पार्टी नेताओं की ओर से और भी प्रमुखता से उठाया जा सकता है.

केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी के उम्मीदवारों के नामों पर विचार-विमर्श करने के लिए होगी.

बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत CEC सदस्य और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मौजूद हैं.

मध्य प्रदेश में आसन्न विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में चल रही है. बैठक के दौरान बीजेपी नेताओं ने सफल जी20 शिखर सम्मेलन के लिए पीएम मोदी की सराहना की.

सूत्रों का कहना है कि सीईसी में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हो सकती है। बहुत संभावना है कि मध्य प्रदेश की कुछ सीटों पर उम्मीदवार तय किए जा सकते हैं.

सीईसी ने पिछले महीने बैठक की थी और मध्य प्रदेश में 39 सीटों और छत्तीसगढ़ के लिए 21 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी। ये ऐसी सीटें थीं जहां भाजपा को पिछले चुनावों में पराजय का सामना करना पड़ा था.

अपनी परंपरा से हटते हुए भाजपा ने इस बार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होने से काफी पहले ही अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा शुरू कर दी है.

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं, जो 2024 में लोकसभा चुनाव से पहले विधानसभा चुनावों का अंतिम दौर है.


यह भी पढ़ें: पुलिस बनी थेरेपिस्ट, टेस्ट्स पर लगा प्रतिबंध- कोटा में छात्रों की आत्महत्या को रोकने में हर कोई जुटा


share & View comments