scorecardresearch
गुरूवार, 8 मई, 2025
होमदेशपंजाब में कई स्थानों पर मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट रिहर्सल आयोजित किए गए

पंजाब में कई स्थानों पर मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट रिहर्सल आयोजित किए गए

Text Size:

चंडीगढ़, सात मई (भाषा) पंजाब में अधिकारियों ने बुधवार को कई स्थानों पर ‘मॉक ड्रिल’ और ब्लैकआउट रिहर्सल का आयोजन किया।

इस अभ्यास में आपातकालीन परिदृश्यों जैसे आग लगने की स्थिति का अनुकरण किया गया तथा फिरोजपुर, लुधियाना, अमृतसर, बठिंडा, गुरदासपुर, होशियारपुर, पटियाला, पठानकोट, बरनाला और मोहाली में बचाव कार्यों का अभ्यास किया गया।

ब्लैकआउट रिहर्सल के दौरान, हवाई हमले की चेतावनी वाले सायरन बजाए गए और मोहाली तथा चंडीगढ़ में शाम 7.30 बजे से 10 मिनट तक बिजली बंद रही।

पंजाब के अन्य स्थानों पर ब्लैकआउट रिहर्सल का समय अलग-अलग था। संगरूर में यह समय रात 8.30 से 8.40 बजे तक, लुधियाना में रात 8 से 8.30 बजे तक और फिरोजपुर में रात 9 से 9.30 बजे तक था।

अधिकारियों ने बताया कि ब्लैकआउट रिहर्सल के दौरान बाजारों और मॉल में बिजली काट दी गई, जबकि अस्पतालों और चिकित्सा संस्थानों में बिजली कटौती नहीं हुई।

अधिकारियों ने बताया कि अभ्यास का उद्देश्य वास्तविक समय की स्थितियों में आपातकालीन प्रतिक्रिया तंत्र की प्रभावकारिता का मूल्यांकन करना और उसे मजबूत करना है।

चंडीगढ़ में अंतरराज्यीय बस टर्मिनल-17 सहित तीन स्थानों पर एक साथ नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल आयोजित की गई। इस अभ्यास में उच्च तीव्रता वाले आपातकालीन परिदृश्यों का अनुकरण किया गया।

भाषा नोमान माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments