scorecardresearch
गुरूवार, 8 मई, 2025
होमदेशदिल्ली में बाजार, अस्पताल एवं मेट्रो स्टेशनों पर ‘मॉक ड्रिल’ का किया गया आयोजन

दिल्ली में बाजार, अस्पताल एवं मेट्रो स्टेशनों पर ‘मॉक ड्रिल’ का किया गया आयोजन

Text Size:

नयी दिल्ली, सात मई (भाषा) भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी ठिकानों पर किए गए हमलों के साथ ही दिल्ली में बाजारों, अस्पताल एवं मेट्रो स्टेशनों पर बुधवार को ‘मॉक ड्रिल’ का आयोजन किया गया।

दिल्ली के एक बाजार में बुधवार दोपहर को हुए ‘मॉक ड्रिल’ के तहत सायरन बजने लगे और अधिकारियों ने लोगों को वहां से निकलने को कहा।

देश के अन्य भागों की तरह, दिल्ली के कई इलाकों में ‘मॉक ड्रिल’ के तहत हवाई हमलों, आग की विभिन्न आपात स्थितियों तथा खोज एवं बचाव कार्यों आदि की जानकारी दी गई।

जिन प्रमुख स्थानों पर मॉक ड्रिल आयोजित की गई उनमें खान मार्केट, एनडीएमसी बिल्डिंग, साकेत स्थित सेलेक्ट सिटीवॉक मॉल और चांदनी चौक शामिल हैं।

खान मार्केट में यह अभ्यास मार्केट एसोसिएशन और स्थानीय लोगों के समन्वय से किया गया।

दिल्ली मेट्रो के कई स्टेशन पर आयोजित ‘मॉक ड्रिल’ के तहत कर्मचारियों को यात्रियों की सहायता करने, निकासी प्रक्रियाओं को पूरा करने और किसी भी आपातकालीन स्थिति के दौरान शांति बनाए रखने के लिए प्रशिक्षित किया गया।

यहां एक अधिकारी ने बताया कि यह अभ्यास रोहिणी सेक्टर 18 और 19, राजीव चौक, द्वारका सेक्टर 10, खान मार्केट, विनोबापुरी, साउथ एक्सटेंशन, बॉटनिकल गार्डन, ग्रेटर कैलाश और एयरपोर्ट टर्मिनल-3 सहित नौ स्टेशन पर आयोजित किया गया।

राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल दिल्ली में बुधवार को ‘मॉक ड्रिल’ किया गया, जिसके तहत यहां बम विस्फोट के (छद्म) 40 पीड़ितों को अस्पताल लाया गया।

आरएमएल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शुक्ला ने बताया कि इस ‘मॉक ड्रिल’ का उद्देश्य बड़े पैमाने पर दुर्घटना की स्थिति में अस्पताल की तैयारी, प्रतिक्रिया समन्वय, प्राथमिक उपचार दक्षता और गहन देखभाल क्षमताओं का मूल्यांकन करना था।

भाषा यासिर माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments