scorecardresearch
शनिवार, 10 मई, 2025
होमदेशआंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र और तिरुपति हवाई अड्डे पर ‘मॉक ड्रिल’ की गई

आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र और तिरुपति हवाई अड्डे पर ‘मॉक ड्रिल’ की गई

Text Size:

अमरावती, 10 मई (भाषा) भारत-पाकिस्तान सैन्य संघर्ष के मद्देनजर शनिवार को श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (एसएचएआर) और आंध्र प्रदेश के तिरुपति हवाई अड्डे पर ‘मॉक ड्रिल’ की गई।

सुबह 9:30 बजे से पूर्वाह्न 11:30 बजे तक कई सुरक्षा टीम ने आंध्र प्रदेश में इसरो रॉकेट प्रक्षेपण सुविधा में मॉक ड्रिल की।

एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, ‘इस अभ्यास का उद्देश्य संभावित खतरे की स्थिति में सुरक्षा बलों की तैयारी, समन्वय और प्रतिक्रिया समय का मूल्यांकन करना था।’

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के डीआईजी संजय कुमार की देखरेख में विभिन्न सुरक्षा और आपातकालीन इकाइयों जैसे सीआईएसएफ त्वरित प्रतिक्रिया दल (70 कर्मी), सीआईएसएफ बम निरोधक दस्ता, सीआईएसएफ अग्निशमन विभाग तथा चिकित्सा कर्मचारियों ने ‘मॉक ड्रिल’ में भाग लिया।

भाषा

शुभम संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments