scorecardresearch
Wednesday, 25 December, 2024
होमदेश73वे गणतंत्र दिवस पर कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित की गईं

73वे गणतंत्र दिवस पर कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित की गईं

घाटी में गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर मोबाइल फोन व इंटरनेट सेवाओं का निलंबन 2005 से सुरक्षा अभ्यास का हिस्सा रहा है.

Text Size:

श्रीनगर: कश्मीर में गणतंत्र दिवस समारोहों को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए एहतियात के तौर पर बुधवार को मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं.

हालांकि, मोबाइल फोन सेवाएं और फिक्स्ड लाइनों पर इंटरनेट सेवाएं प्रभावित नहीं हुईं.

अधिकारियों ने कहा, ‘घाटी में गणतंत्र दिवस समारोह शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हों, यह सुनिश्चित करने के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है.’

घाटी में गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर मोबाइल फोन व इंटरनेट सेवाओं का निलंबन 2005 से सुरक्षा अभ्यास का हिस्सा रहा है, जब आतंकवादियों ने स्वतंत्रता दिवस समारोह स्थल के पास आईईडी विस्फोट करने के लिए एक मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया था.

हालांकि आधिकारिक कार्यक्रमों के समापन के बाद आमतौर पर दोपहर में सेवाएं बहाल कर दी जाती हैं.

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.


यह भी पढ़ें: सानिया मिर्जा ने फिर वही मजबूती दिखाई जो मातृत्व, पाकिस्तानी जीवनसाथी और कोर्ट-ड्रेस पर नजर आई थी


share & View comments