scorecardresearch
Friday, 3 May, 2024
होमदेश'भीड़ आई, पूछा, घसीटा और साथ ले गए' - मणिपुर में मारी गई 2 महिलाओं के परिजन न्याय पाने का कर रहे इंतज़ार

‘भीड़ आई, पूछा, घसीटा और साथ ले गए’ – मणिपुर में मारी गई 2 महिलाओं के परिजन न्याय पाने का कर रहे इंतज़ार

मणिपुर में जातीय दंगे भड़कने के बाद महिलाओं ने इंफाल में कार धुली जाने वाली बिल्डिंग में शरण ली, जहां वे काम करती थीं. उन पर भीड़ ने हमला कर दिया. बाद में उनके शव खून से लथपथ और कटे हुए पाए गए.

Text Size:

सैकुल: उसने खुद से वादा किया था – कि वह अब नहीं रोएगी. दो महीने हो गए हैं जब उसने मणिपुर में 3 मई को शुरू हुई जातीय झड़पों में अपनी 24 वर्षीय बहन ऐलिस* को खो दिया था. लेकिन अपने फोन रिकॉर्ड को खंगालने और यह देखने पर कि आखिरी बार उसने अपने छोटे भाई से कब बात की थी, वह अपने आंसू नहीं रोक पा रही थी.

सैकुल के एक राहत शिविर के कमरे में उसकी चीखें गूंज रही हैं, जहां वह जून के मध्य में अपने गांव एच. खोपीबुंग के जलने के बाद अपने माता-पिता के साथ रहने आई थी.

परिवार का ऐलिस से संपर्क टूटने के छह दिन बाद, एक पुलिस अधिकारी की इच्छा थी कि वे एक तस्वीर के माध्यम से एक शव की पहचान करें. पहचान के लिए फोटो को दिल्ली में उन रिश्तेदारों को भेजना पड़ा क्योंकि उनके पास इंटरनेट की सुविधा थी. चेहरे पर हर जगह नीले निशान थे, होठों और माथे पर सूखा खून था और गर्दन पर किसी धारदार चीज से चोट का निशान था.

ऐलिस और उसकी 21 वर्षीय दोस्त मैरी* पर भीड़ द्वारा कथित तौर पर हमला किया गया और इंफाल में एक कार वॉश से दूर ले जाया गया, जहां वे दोनों काम करती थीं.

सैकुल में दिप्रिंट में मुलाकात करने वाली मैरी की चचेरी बहन ने कहा, “हमें अस्पताल के एक स्टाफ सदस्य, जो कुकी था, ने सूचित किया कि जब रात में उनके शव लाए गए, तो वे खून से लथपथ थे और कटे हुए थे. हम यह सोचकर भी कांप उठते हैं कि दोनों महिलाओं पर क्या गुजरी होगी.”

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

दिप्रिंट ने सबसे पहले 12 जुलाई को ऐलिस और मैरी से जुड़ी घटना की रिपोर्ट दी थी. एक हफ्ते बाद, मणिपुर में दो अन्य कुकी महिलाओं (दिप्रिंट ने भी इसी रिपोर्ट में उल्लेख किया है) को निर्वस्त्र कर घुमाने का एक वीडियो सामने आया, जिससे पूरे देश में हलचल मच गई. दिप्रिंट की पिछली रिपोर्ट्स में इस घटना का स्थान कांगपोकपी बताया गया था. एफआईआर अब पड़ोसी थौबल जिले में स्थानांतरित कर दी गई है.

इसने राज्य में जातीय दंगों के दौरान महिलाओं के खिलाफ हुई यौन हिंसा के बारे में मणिपुर प्रशासन, केंद्र सरकार और सुप्रीम कोर्ट को नींद से जगा दिया. लेकिन 26 सेकंड की क्लिप केवल इस बात की एक झलक थी कि कैसे निर्दोष महिलाएं भीड़ का शिकार बन गईं.

जबकि पुलिस ने वीडियो में दो महिलाओं के मामले से जुड़े पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया, ऐलिस और मैरी के परिवार अभी भी न्याय का इंतजार कर रहे हैं.

उन्होंने 16 मई को अपहरण, बलात्कार और हत्या के लिए कांगपोकपी जिले के सैकुल पुलिस स्टेशन में शून्य प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज की. यह वही पुलिस स्टेशन है जहां वायरल वीडियो घटना पर एफआईआर दर्ज की गई थी. सैकुल पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने दिप्रिंट को बताया कि उन्होंने उसी दिन इम्फाल पूर्व के पोरोम्पैट पुलिस स्टेशन को सूचित किया क्योंकि कार धोने वाला स्थान जहां कथित अपराध हुआ था, वह उसके अधिकार क्षेत्र में आता था.

Saikul police station in Kangpokpi district | Suraj Singh Bisht | ThePrint
कांगपोकपी जिले में सैकुल पुलिस स्टेशन | सूरज सिंह बिष्ट | दिप्रिंट

लेकिन परिवारों का कहना है कि शनिवार तक पुलिस उनके बयान दर्ज करने या सबूत इकट्ठा करने के लिए उनके पास नहीं पहुंची थी.


यह भी पढ़ेंः 3 महीने तक जलता रहा मणिपुर लेकिन भारत, मोदी, और CJI को जगाने के लिए बलात्कार के वायरल वीडियो की जरूरत


पोरोम्पैट पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने दिप्रिंट को बताया कि मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है क्योंकि उनके पास कोई सुराग नहीं है. अधिकारी ने बताया कि उन्हें महिलाओं के शव कार वॉश से लगभग 100-200 मीटर की दूरी पर मिले.

‘भीड़ ने उनके बाल काटे, उनका मुंह बंद कर दिया’

आखिरी बार ऐलिस ने अपनी बहन से 4 मई को दोपहर करीब 3 बजे फोन पर बात की थी. छह मिनट की कॉल में, भयभीत ऐलिस ने अपने परिवार को आश्वासन दिया कि वह और उसकी सहकर्मी व उसी गांव की दोस्त मैरी, कार वॉश के पास रुकी हुई थीं. शहर में कर्फ्यू लगा हुआ था और कथित तौर पर बड़ी भीड़ कुकीज़ की तलाश में थी. परिवार ने दावा किया कि कार वॉश के मालिक ने महिलाओं को आश्वासन दिया था कि वे वहां सुरक्षित रहेंगी.

लेकिन भीड़ के लिए, टिन के बड़े दरवाजों पर लगे ताले को तोड़ना आसान था. ऐलिस के पिता ने आरोप लगाया, “भीड़ ने विशेष रूप से वहां (कार धोने के स्थान पर) काम करने वाली दो कुकी महिलाओं के बारे में पूछा.”

एक प्रत्यक्षदर्शी ने मैरी के चचेरे भाई को बताया कि भीड़ ने दोनों महिलाओं को एक बिस्तर के नीचे से बाहर खींच लिया, जहां वे छिपी हुई थीं और 10 मिनट तक उसे पीटने के बाद उसे कमरे के अंदर ले गए और अंदर से बंद कर दिया.

उसने कहा, “मेरी चचेरी बहन (मैरी) के बाल लंबे थे. उन्होंने उसे बिस्तर के नीचे से उसके बालों से खींच लिया,”

मैरी के चचेरे भाई ने कहा कि सहकर्मी महिलाओं की चीखें सुन सकते थे लेकिन कोई भी उन्हें भीड़ से नहीं बचा सका, उन्होंने कहा कि सभी सहकर्मियों को लाइट्स ऑफ करके अलग-अलग कमरे में बैठाया गया था. उसने कहा, “कमरे में ले जाने के कुछ देर बाद महिलाओं के मुंह पर कपड़ा बांध दिया गया और जब भीड़ शाम 7 बजकर 10 मिनट के आसपास चली गई, तो पूरे कमरे में मैरी के बाल बिखरे हुए थे. भीड़ ने उसके बाल काट दिए और वे महिलाओं को अपने साथ ले गए थे.”

उस रात जो हुआ था उसके बारे में महिलाओं के माता-पिता ने दिप्रिंट को जो बताया था उसके मुताबिक उन्होंने कहा था कि कि दोनों महिलाएं कमरे में मृत पाई गईं थीं.

अब, ऐलिस की बहन ने कहा कि 4 मई को रात 11 बजे के आसपास, महिलाओं के शव पुलिस को कार वॉश से कुछ ही दूरी पर मिले और उन्हें इंफाल के जवाहरलाल नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (जेएनआईएमएस) अस्पताल ले जाया गया. पोरोम्पैट पुलिस ने इसकी पुष्टि की है.

परिवारों ने आरोप लगाया कि मालिक ने भीड़ को महिलाओं के बारे में सूचित किया होगा और जानबूझकर उन्हें सुरक्षित भागने नहीं दिया.

आरोपों का खंडन करते हए, मालिक ने कहा कि इंफाल मची हुई थी और उसने महिलाओं को कार वॉश पर रुकने के लिए इसलिए कहा क्योंकि उसे लगा कि वे वहां सुरक्षित रहेंगी.

उन्होंने दिप्रिंट को बताया, “बाहर दंगे हो रहे थे. इंफाल में हिंसा और विरोध प्रदर्शन की ऐसी घटनाएं आम हैं. लेकिन मैंने यह नहीं सोचा था कि मामला इतना बढ़ जाएगा कि एक भीड़ इतनी जल्दी मेरी दुकान पर इस तरह हमला कर देगी,” उन्होंने बताया कि 4 मई की रात करीब 9 बजे जब वह कार वॉश के पास पहुंचे तो उन्होंने आगे और पीछे के दोनों गेट टूटे हुए देखे.

FIR सौंपने के लिए ह्यूमन कुरियर्स

जबकि दो कुकी महिलाओं के वायरल वीडियो पर हो-हल्ला मचने के कारण पुलिस को वायरल वीडियो मामले में एफआईआर दर्ज करनी पड़ी, लेकिन ऐलिस और मैरी के परिवार अभी भी इस बात को लेकर असमंजस में हैं कि उनके मामले में जांच आगे बढ़ रही है या नहीं.

घटना के बारह दिन बाद, परिवार लगभग 25-30 किमी दूर पहाड़ियों में स्थित अपने गांव से सैकुल शहर तक पैदल चले. रास्ते में मैतेई गांवों से गुजरते हुए बड़ा जोखिम उठाते हुए, वे सबसे पहले एक गैर-लाभकारी संगठन कुकी इंपी के कार्यालय पहुंचे, जहां कर्मचारियों ने मैरी की मां को पुलिस के लिए शिकायत पत्र लिखने में मदद की.

Kuki Inpi office in Saikul | Suraj Singh Bisht | ThePrint
सैकुल में कुकी इंपी कार्यालय | सूरज सिंह बिष्ट | दिप्रिंट

उस पत्र के आधार पर कुछ ही दूरी पर स्थित सैकुल थाने में जीरो एफआईआर दर्ज की गई. जबकि दोनों महिलाओं के माता-पिता ने पहले दिप्रिंट को बताया था कि घटना 5 मई को हुई थी, पीड़ितों के अपने परिवारों के साथ कॉल के विवरण से पता चलता है कि उन्होंने आखिरी बार 4 मई को बात की थी. कार वॉश के मालिक ने भी दिप्रिंट से पुष्टि की कि हमला 4 मई को हुआ था. हालांकि, मैरी की मां द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में हमले के दिन के रूप में 5 मई का उल्लेख किया गया था.

एफआईआर के मुताबिक उन पर “स्वेच्छा से खतरनाक हथियार का उपयोग करके गंभीर चोट पहुंचाने, शील भंग करने के इरादे से हमला या आपराधिक बल का प्रयोग, हत्या के इरादे से अपहरण, गलत तरीके से कैद करके रखना, बलात्कार, हत्या” की धाराएं लगाई गईं.

सैकुल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि सैकुल पुलिस स्टेशन ने पोरोम्पैट पुलिस स्टेशन को उसी दिन एफआईआर के बारे में सूचित कर दिया था, क्योंकि वह मीडिया से बात करने के लिए अधिकृत नहीं थे.

कथित तौर पर दो वर्गों के बीच इस दरार ने मणिपुर में पुलिसकर्मियों की भी मुक्त आवाजाही में बाधा डाली. इन अदृश्य सीमाओं की वजह से एक तो मैतेई पुलिसकर्मी एफआईआर लेने के लिए सैकुल नहीं आ पाए और न ही उन्होंने कुकी पुलिसकर्मियों को एफआईआर देने के लिए इंफाल जाने की अनुमति दी.

लगभग एक महीने बाद, 13 जून को, दोनों पुलिस स्टेशनों ने मानव कुरियर की व्यवस्था की. एक कुकी व्यक्ति सैकुल से कांगलाटोंगबी तक गया जहां उसकी मुलाकात इंफाल से एफआईआर लेने के लिए भेजे गए एक मैतेई व्यक्ति से हुई. सैकुल के वरिष्ठ अधिकारी ने पहले बताया था कि एफआईआर पांच दिन बाद पोरोम्पैट तक पहुंच गई होगी.

उन्होंने कहा, लेकिन पिछले हफ्ते सार्वजनिक आक्रोश के बाद ही पोरोम्पैट पुलिस स्टेशन ने ऐलिस और मैरी के परिवारों के ठिकाने के बारे में पूछताछ करने के लिए सैकुल बुलाया.

हालांकि, एफआईआर के इंफाल पहुंचने से पहले ही, मैरी के चचेरे भाई को 10 मई को पोरोम्पैट पुलिस स्टेशन के जांच अधिकारी से महिलाओं के शवों की पहचान करने के लिए फोन आया था, जो पोस्टमॉर्टम के लिए जेएनआईएमएस शवगृह में रखे गए थे.

उन्होंने कहा, “पुलिस ने तस्वीरें दिल्ली में हमारे रिश्तेदार को भेजीं जिनके पास इंटरनेट कनेक्शन था. उन्होंने पुष्टि की कि शव हमारी बहनों के हैं,”

परिवारों ने कहा, आज तक उन्हें न तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिली है और न ही उनकी बेटियों के शव.

इस बीच, इंफाल में कार वॉश में सामान्य कामकाज चल रहा था. फिर भी, जब भी कोई पुलिस जीप अंदर आती तो माहौल तनाव से भर जाता.

(*महिलाओं की पहचान गुप्त रखने के लिए नाम बदला गया)

(संपादनः शिव पाण्डेय)
(इस लेख को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.)


यह भी पढ़ेंः ‘मेरा बेटा मैतेई लोगों के लिए भीड़ में शामिल हुआ था’: मणिपुर वीडियो को लेकर गिरफ्तार व्यक्ति की मां बोलीं


 

share & View comments