नयी दिल्ली, 15 जनवरी (भाषा) मनरेगा जॉब कार्ड वाले श्रमिक नयी ग्रामीण रोजगार योजना ‘विकसित भारत-जी राम जी’ के लागू होने पर इसके तहत काम प्राप्त कर सकेंगे। सरकारी सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
ग्रामीण विकास मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, ‘वीबी-जी राम जी’ योजना, जिसे संसद के शीतकालीन सत्र में पारित किया गया था और जिसे तुरंत राष्ट्रपति की मंजूरी मिल गई थी, केंद्र द्वारा नियम बनाने और उन्हें अधिसूचित करने के बाद आगामी वित्तीय वर्ष में लागू हो जाएगी।
कानून के लागू होने की सटीक समयसीमा हालांकि निर्दिष्ट नहीं की गई है।
अधिनियम अधिसूचित हो जाने के बाद, राज्यों को इसमें शामिल होने और अपनी योजनाएं बनाने और अधिसूचित करने के लिए छह महीने का समय मिलेगा।
केंद्र ने उन राज्यों के लिए योजना का एक ‘आदर्श टेम्पलेट’ भी तैयार किया है जो इसका उपयोग करना चाहते हैं।
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) से नयी योजना में सुचारू रूप से परिवर्तन सुनिश्चित करने के लिए, पुरानी योजना के तहत श्रमिकों को जारी किए गए जॉब कार्ड का उपयोग वे नयी योजना के तहत काम की मांग करने के लिए कर सकते हैं।
अधिकारी ने कहा, ‘ इसके पीछे यह विचार है कि परिवर्तन यथासंभव सुचारू रूप से हो और रोजगार गारंटी किसी भी तरह से प्रभावित न हो।’
भाषा सुभाष प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
