चेन्नई, तीन जून (भाषा) मक्कल नीधि मय्यम (एमएनएम) पार्टी ने कन्नड़ भाषा की उत्पत्ति पर कमल हासन की टिप्पणी से पैदा विवाद में अपने नेता के समर्थन में चेन्नई में पोस्टर लगाए और दावा किया कि ‘‘सच को माफी की जरूरत नहीं है।’’
कर्नाटक में फिल्म रिलीज होने से पहले अभिनेता से माफी की मांग को लेकर कुछ कन्नड़ समर्थक समूहों ने विरोध जताया जिसके बाद ही चेन्नई में हासन के समर्थन में पोस्टर लगाए गए।
यह घटनाक्रम दिग्गज अभिनेता की फिल्म ‘ठग लाइफ’ की रिलीज पर चर्चा के लिए बुलाई गई ‘कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स’ की बैठक से पहले हुआ।
मई के आखिरी हफ्ते में चेन्नई में अपनी फिल्म के ऑडियो रिलीज के दौरान कमल ने टिप्पणी की थी कि ‘‘कन्नड़ भाषा तमिल से पैदा हुई है।’’ इस टिप्पणी के कारण ही विवाद शुरू हुआ और पड़ोसी राज्य में विरोध प्रदर्शन होने लगे।
‘द साउथ इंडिया आर्टिस्ट एसोसिएशन’ ने हासन का बचाव करते हुए दावा किया कि उनका उद्देश्य एकजुटता को बढ़ावा देना था।
‘ठग लाइफ’ सिनेमाघरों में पांच जून को रिलीज होगी और हासन ने फिल्म रिलीज के लिए निर्देश देने का अनुरोध करते हुए कर्नाटक उच्च न्यायालय का रुख किया है।
हासन ने इस मामले में माफी मांगने से इनकार कर दिया है।
एमएनएम पदाधिकारी द्वारा साझा किए गए पोस्टर की तस्वीर में कहा गया है कि पार्टी अपने नेता के साथ मजबूती से खड़ी है और इस बात पर जोर दिया कि सच बोलने के लिए माफी मांगने की कोई जरूरत नहीं है।
भाषा खारी नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
