scorecardresearch
Monday, 25 August, 2025
होमदेशमोनोरेल घटना के बाद एमएमआरडीए ने सुरक्षा, परिचालन उपायों की घोषणा की

मोनोरेल घटना के बाद एमएमआरडीए ने सुरक्षा, परिचालन उपायों की घोषणा की

Text Size:

मुंबई, 21 अगस्त (भाषा) मुंबई में यात्रियों से खचाखच भरी दो मोनोरेल ट्रेन के ‘एलिवेटेड ट्रैक’ पर फंस जाने की घटना के एक दिन बाद, मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) ने यात्रियों की सुरक्षा और परिचालन व्यवस्था को मजबूत करने के लिए कई तात्कालिक व दीर्घकालिक उपायों की घोषणा की।

एमएमआरडीए ने बुधवार को एक बयान में कहा कि उसने मोनोरेल का संचालन करने वाली महा मुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (एमएमएमओसीएल) को सुरक्षा प्रोटोकॉल को कड़ा करने और परिचालन सतर्कता में सुधार करने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं।

मुंबई में मूसलाधार बारिश के बीच मंगलवार शाम को एलिवेटेड ट्रैक पर दो मोनोरेल ट्रेन स्टेशनों के बीच फंस गई थीं, जिसके बाद 782 यात्रियों को बचा लिया गया। इसके बाद, अफरा-तफरी मच गई और बचाव अभियान तेज कर दिए गए।

इस दौरान 10 से अधिक यात्रियों ने दम घुटने की शिकायत की, और एयर कंडीशनर बंद होने से कुछ यात्री बेहोश भी हो गए।

एमएमआरडीए ने एक विज्ञप्ति में कहा कि ‘एक भी यात्री हताहत नहीं हुआ है और सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया।’

अल्पकालिक उपायों के तहत, मोनोरेल स्टेशन के कर्मचारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि प्रत्येक डिब्बे की 104 टन की अधिकतम क्षमता से अधिक यात्री उसमें सवार न हों।

विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘यदि अत्यधिक भीड़ देखने को मिलती है, तो ट्रेनों को रोक दिया जाए और यात्रियों को सुरक्षित रूप से उतारकर परिचालन फिर से शुरू किया जाएगा।’

भाषा जोहेब सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments