scorecardresearch
शुक्रवार, 25 अप्रैल, 2025
होमदेशछात्रा की आत्महत्या मामले की सीबीआई जांच का विधायक ने किया स्वागत

छात्रा की आत्महत्या मामले की सीबीआई जांच का विधायक ने किया स्वागत

Text Size:

कोयंबटूबर, 31 जनवरी (भाषा) महिला मोर्चा की अध्यक्ष एवं विधायक वी. श्रीनिवासन ने तंजावुर के एक स्कूल की 17 वर्षीय छात्रा की कथित आत्महत्या की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच के लिए मद्रास उच्च न्यायालय की मदुरै पीठ के आदेश का सोमवार को स्वागत किया।

लड़की ने अपनी मृत्यु से पहले घोषणा की थी कि स्कूल ने उसका जबरन धर्मांतरण कराने की कोशिश की थी, जिसके कारण वह यह कदम उठा रही है।

विधायक ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने वह विश्वास खो दिया है, जो लोगों का उन पर था और मांग की कि राज्य सरकार धर्मांतरण विरोधी कानून लाये।

अन्नाद्रमुक के साथ गठबंधन के बिना आगामी स्थानीय निकाय चुनाव में अकेले उतरने के भाजपा के फैसले पर, श्रीनिवासन ने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई पहले ही इस संबंध में एक घोषणा कर चुके हैं।

भाषा. अमित दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments