scorecardresearch
Tuesday, 15 July, 2025
होमदेशविधायक राकेश कालिया का दावा: उन्हें और मुख्यमंत्री सुक्खू को एसएफजे से जान से मारने की धमकी मिली

विधायक राकेश कालिया का दावा: उन्हें और मुख्यमंत्री सुक्खू को एसएफजे से जान से मारने की धमकी मिली

Text Size:

शिमला, 11 जुलाई (भाषा) हिमाचल प्रदेश के विधायक राकेश कालिया ने शुक्रवार को पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है कि उन्हें और राज्य के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को एक अंतरराष्ट्रीय कॉल के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

गगरेट के विधायक कालिया ने कहा कि बृहस्पतिवार शाम 7:48 बजे ‘सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे)’ नामक खालिस्तानी संगठन की ओर से उन्हें यह धमकी दी गयी।

पुलिस ने बताया कि फोन कॉल करने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 152 और 315 के तहत भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालने और आपराधिक धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है और इसकी जांच जारी है।

भाषा

राजकुमार वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments