scorecardresearch
बुधवार, 2 जुलाई, 2025
होमदेशविधायक हेमंत खंडेलवाल भाजपा की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष चुने गए

विधायक हेमंत खंडेलवाल भाजपा की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष चुने गए

Text Size:

भोपाल, दो जुलाई (भाषा) मध्यप्रदेश के विधायक हेमंत कुमार खंडेलवाल को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में बुधवार को पार्टी की प्रदेश इकाई का नया अध्यक्ष चुना गया।

खंडेलवाल ने मंगलवार को भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया था। इस पद के लिए नामांकन दाखिल करने वालों में वह एकमात्र उम्मीदवार थे।

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बुधवार को बैतूल से विधायक खंडेलवाल को भाजपा का नया राज्य प्रमुख घोषित किया।

इस अवसर पर खजुराहो के सांसद एवं भाजपा के निवर्तमान प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और वीरेंद्र कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

शर्मा ने 2020 में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष का पद संभाला था।

इससे पहले मंगलवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भाजपा के प्रदेश कार्यालय में नामांकन पत्र जमा किया था। यादव ने ही खंडेलवाल के नाम का प्रस्ताव रखा था।

हेमंत खंडेलवाल के पिता विजय कुमार खंडेलवाल चार बार बैतूल से लोकसभा सदस्य रहे थे। वर्ष 2007 में उनके निधन के बाद हेमंत खंडेलवाल ने बैतूल से उपचुनाव लड़ा और पहली बार में ही लोकसभा पहुंचे।

उन्होंने 2010 से 2013 तक भाजपा की बैतूल जिला इकाई के अध्यक्ष के रूप में भी काम किया और 2013 से 2018 तक बैतूल से विधायक रहे।

हेमंत खंडेलवाल 2023 के विधानसभा चुनावों में फिर से इसी सीट से जीत हासिल की।

वह भाजपा की प्रदेश इकाई में कोषाध्यक्ष के रूप में भी काम कर चुके हैं और वर्तमान में पार्टी से जुड़ी संस्था कुशाभाऊ ठाकरे ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं।

भाषा दिमो खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments