आइजोल, 21 अगस्त (भाषा) मिजोरम सरकार ने किसानों की आजीविका को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार की पहल के दूसरे चरण के तहत रबर की खेती का विस्तार करने का फैसला किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री लालदुहोमा ने बुधवार को मिजोरम रबर सोसाइटी (मिरसो) के नेताओं के साथ बैठक की और मुख्यमंत्री के रबर मिशन को अतिरिक्त 173 हेक्टेयर भूमि तक विस्तारित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी।
उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान मिरसो के अध्यक्ष ह्रांगजुआला ने पश्चिम मिजोरम के मामित जिले में मिशन के दूसरे चरण के तहत काम की प्रगति पर एक रिपोर्ट प्रस्तुत की।
अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि स्थानीय किसान इस पहल में रुचि दिखा रहे हैं और इससे बेहद उत्साहित हैं। किसानों ने रबर की खेती का विस्तार करने की इच्छा जताई है।
ह्रांगजुआला ने बताया कि चूंकि मामित में रबर की खेती 400 हेक्टेयर भूमि तक सीमित है, इसलिए रबर के बागानों के विस्तार के लिए अतिरिक्त 173 हेक्टेयर भूमि का प्रस्ताव रखा गया है और किसानों ने इसमें गहरी रुचि दिखाई है।
लालदुहोमा ने मिरसो नेताओं को यह भी बताया कि रियायती दरों पर 100 रबर प्रसंस्करण मशीनें वितरित करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
भाषा सुरभि गोला
गोला
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.