scorecardresearch
मंगलवार, 13 मई, 2025
होमदेशमीठी नदी गाद निकासी: एसआईटी ने 13 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की, आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी

मीठी नदी गाद निकासी: एसआईटी ने 13 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की, आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी

Text Size:

मुंबई, छह मई (भाषा) मुंबई पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने मीठी नदी गाद निकासी घोटाले के सिलसिले में मंगलवार को ठेकेदार और नागरिक अधिकारियों समेत 13 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की तथा आरोपियों के ठिकानों पर तलाशी अभियान शुरू किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) के अधिकारियों की एसआईटी उस घोटाले की जांच कर रही है, जिसमें बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) को 50 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है।

एसआईटी ने पांच ठेकेदारों, तीन बिचौलियों और दो कंपनी अधिकारियों सहित कुल 13 व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

अधिकारी ने बताया कि एसआईटी ने मंगलवार सुबह आरोपियों के आवास और कार्यालय परिसरों सहित कई स्थानों पर छापेमारी शुरू की।

मुंबई पुलिस की ईओडब्ल्यू ने फरवरी माह में मीठी नदी गाद निकासी परियोजना में कथित अनियमितताओं और धन की हेराफेरी की जांच के लिए एसआईटी गठित की थी।

अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक शिकायत के अनुसार, ठेकों में 1,100 करोड़ रुपये की अनियमितताएं थी।

अधिकारी ने बताया कि एसआईटी वर्ष 2005 से 2023 के बीच दिए गए गाद निकासी नदी से कीचड़ हटाने एवं सौंदर्यीकरण से संबंधित कार्यों के सभी अनुबंधों की जांच कर रही है।

अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि वर्ष 2005 से अब तक 18 ठेकेदारों ने इस परियोजना में भाग लिया है।

भाषा राखी सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments