कासरगोड, नौ मार्च (भाषा) केरल के कासरगोड जिले में करीब तीन हफ्ते पहले लापता हुई एक किशोरी (15) और एक व्यक्ति (42) के शव रविवार को एक गांव में मिले। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, पायवलिके गांव की निवासी किशोरी 11 फरवरी से लापता थी और उसकी तलाश जारी थी। लड़की के माता-पिता ने पड़ोसी प्रदीप (42) पर आरोप लगाया था। किशोरी के लापता होने के बाद से प्रदीप भी लापता था।
पुलिस की 52 सदस्यीय टीम ने रविवार को स्थानीय लोगों के साथ मिलकर इलाके में व्यापक तलाशी अभियान चलाया।
अभियान के दौरान, दोनों के शव लड़की के घर के पास एक पेड़ से लटके हुए मिले।
लड़की के माता-पिता ने 12 फरवरी को कुमाबाला थाने में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी और तब से मामले में जांच जारी थी।
भाषा राखी नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.