scorecardresearch
Monday, 12 January, 2026
होमदेशबलिया में लापता बच्चे का शव बोरे में मिला

बलिया में लापता बच्चे का शव बोरे में मिला

Text Size:

बलिया (उप्र), एक दिसंबर (भाषा) बलिया जिले के फेफना थाना क्षेत्र के आमडारी गांव में रविवार शाम लापता हुए दस वर्षीय बच्चे का शव सोमवार को बोरे में बंधा मिला। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि रविवार रात फेफना थाने के प्रभारी को सूचना मिली थी कि आमडारी गांव निवासी रामजी वर्मा का बेटा शिवम वर्मा उर्फ यशवंत घर के सामने से अचानक लापता हो गया।

उन्होंने बताया कि पुलिस और ग्रामीण रातभर आसपास के क्षेत्रों में उसकी तलाश करते रहे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

सिंह के अनुसार सोमवार सुबह करीब साढ़े दस बजे पुलिस को सूचना मिली कि लापता बच्चे का शव गांव के ही निवासी प्रेमचंद वर्मा के घर के पीछे एक बोरे में बंधा हुआ पाया गया है।

उन्होंने बताया कि घटना की जांच के लिए अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपा शंकर के नेतृत्व में चार टीमों का गठन किया गया है।

भाषा सं जफर खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments