scorecardresearch
शुक्रवार, 16 मई, 2025
होमदेशमिस वर्ल्ड प्रतियोगिता की प्रतिभागी तेलंगाना में 700 साल पुराना बरगद का पेड़ देखने जाएंगी

मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता की प्रतिभागी तेलंगाना में 700 साल पुराना बरगद का पेड़ देखने जाएंगी

Text Size:

हैदराबाद, 16 मई (भाषा) मिस वर्ल्ड 2025 प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए आईं प्रतिभागी शुक्रवार को पड़ोसी महबूबनगर जिले में 700 साल पुराने प्रसिद्ध बरगद के पेड़ को देखने जाएंगी। ये प्रतिभागी विभिन्न बीमारियों के विशेष उपचार के लिए मशहूर एआईजी अस्पताल भी जाएंगी।

तेलंगाना के विभिन्न पर्यटन स्थलों का दौरा कर रही प्रतिभागियों को पिल्लालामरी में विशाल बरगद का पेड़ देखने का मौका मिलेगा। इस पेड़ की शाखाएं लगभग तीन एकड़ क्षेत्र में फैली हुई हैं।

तेलंगाना वन विभाग ने बरगद के इस पेड़ को देश के सबसे पुराने पेड़ों में से एक बताया है।

मिस वर्ल्ड की प्रतिभागियों को एआईजी अस्पताल में उपलब्ध उन्नत चिकित्सा सुविधाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी।

एआईजी अस्पताल तथा उच्च सुविधाओं वाले अन्य अस्पतालों के कारण हैदराबाद चिकित्सा सुविधा के केंद्र के रूप में अपनी खास पहचान बना चुका है।

एआईजी और अन्य अस्पतालों में उपचार के लिए अफ्रीका सहित अन्य देशों से मरीज नियमित रूप से पहुंचते हैं।

अपने प्रवास के दौरान, मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली प्रतिभागी राज्य भर के कई प्रमुख पर्यटन स्थलों का भ्रमण करेंगी।

भाषा यासिर मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments