scorecardresearch
शुक्रवार, 9 मई, 2025
होमदेशअपराधसुरक्षित नहीं हैं जज साहब, MP के ग्वालियर में बदमाशों ने न्यायाधीश पर हमला कर सोने की चेन लूटी

सुरक्षित नहीं हैं जज साहब, MP के ग्वालियर में बदमाशों ने न्यायाधीश पर हमला कर सोने की चेन लूटी

घर के बाहर टहल रहे जिला न्यायालय के एक न्यायाधीश को स्कॉर्पियो सवार आधा दर्जन बदमाशों ने गाड़ी से कुचलने का प्रयास किया और उनकी सोने की चेन लूट ली.

Text Size:

ग्वालियर (मप्र): मध्य प्रदेश के ग्वालियर में अपने घर के बाहर टहल रहे जिला न्यायालय के एक न्यायाधीश को स्कॉर्पियो सवार आधा दर्जन बदमाशों ने गाड़ी से कुचलने का प्रयास किया और उनकी सोने की चेन लूट ली.

इसके बाद बदमाशों ने उन्हें चाकू मारे और रायफल की बट से हमला कर फरार हो गए. यह घटना ग्वालियर स्थित थाटीपुर थाना क्षेत्र के मजिस्ट्रेट कॉलोनी में शनिवार रात को हुई.

थाटीपुर पुलिस थाना प्रभारी आर बी एस विमल ने बताया कि मजिस्ट्रेट कॉलोनी में रहने वाले न्यायाधीश सचिन जैन शनिवार रात को कॉलोनी की सड़क पर नियमित रूप से टहलने निकले. उनके साथ परिजन और एक दोस्त भी था.

उन्होंने कहा कि उसी दौरान एक तेज गति से स्कॉर्पियो आई. वाहन की तेज गति देखकर न्यायाधीश जैन व अन्य लोग एकदम किनारे हो गए.

विमल ने बताया कि इसके बाद उन्होंने स्कॉर्पियो में बैठे लोगों को देखकर सावधानी से वाहन चलाने के लिए कहा. यह सुनकर स्कॉर्पियो में बैठे छह लोग उनके पास आ गए और मारपीट करने लगे.

उन्होंने कहा कि इस दौरान एक युवक ने चाकू निकालकर न्यायाधीश पर हमला कर दिया, जिससे उनके चेहरे पर चोट आई.

विमल ने बताया कि दूसरे युवक ने राइफल के बट से भी उन पर वार कर दिया और न्यायाधीश के गले की सोने की चेन लूटकर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए.

न्यायाधीश ने तुरंत पुलिस को खबर दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने हमलावर युवकों की जानकारी ली और घायल न्यायाधीश को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया.

विमल ने बताया कि छह आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रयास, लूट, डकैती व मारपीट सहित कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और उनकी तलाश जारी है.


य़ह भी पढ़ें:मथुरा में RSS के प्रचारक पर ‘हमला’ करने के आरोप में 3 पुलिसकर्मियों सहित उप-निरीक्षक सस्पेंड


 

share & View comments