scorecardresearch
Sunday, 24 August, 2025
होमदेशओडिशा के मयूरभंज में बदमाश ने आदिवासी महिला की हत्या की

ओडिशा के मयूरभंज में बदमाश ने आदिवासी महिला की हत्या की

Text Size:

बारीपदा, 24 अगस्त (भाषा) ओडिशा के मयूरभंज जिले में एक अज्ञात व्यक्ति ने एक आदिवासी महिला का सिर धड़ से अलग कर दिया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना शनिवार रात तिरिंग थानाक्षेत्र के देवगांव गांव में हुई।

पुलिस के मुताबिक, मृत महिला की पहचान 45 वर्षीय सुहागी गोईपाई के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि सुहागी अपने घर पर अकेली थीं और उसका पति मथाई गोईपाई गांव में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का मैच देखने गया था।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जदुनाथ जेना, रायरंगपुर के एसडीपीओ गोकुलानंद साहू और फॉरेंसिक की एक टीम ने रविवार को घटनास्थल का दौरा किया।

पुलिस ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर रायरंगपुर अनुमंडल अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

जेना ने बताया कि पुलिस ने हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए अभियान शुरू कर दिया है।

भाषा जितेंद्र दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments