scorecardresearch
शुक्रवार, 9 मई, 2025
होमदेशमीरवाइज ने भारत, पाकिस्तान से तनाव कम करने का आग्रह किया

मीरवाइज ने भारत, पाकिस्तान से तनाव कम करने का आग्रह किया

Text Size:

श्रीनगर, नौ मई (भाषा) हुर्रियत कांफ्रेंस के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक ने शुक्रवार को भारत और पाकिस्तान से तबाही रोकने के लिए तनाव कम करने का आग्रह किया।

मीरवाइज ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “मैं दोनों देशों से आग्रह करता हूं कि वे तत्काल तनाव कम करें और इस खतरनाक रास्ते पर न चलें, जो केवल तबाही की ओर ले जाएगा।”

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का खामियाजा भुगत रहे हैं।

मीरवाइज ने कहा, “जैसे-जैसे युद्ध का खतरा बढ़ता जा रहा है और बेशकीमती जिंदगियों का नुकसान जारी है, हमारे दिलों में गहरा दुख और चिंता घर कर रही है। दुर्भाग्य से, जब भी भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता है, तो इसका खामियाजा मुख्य रूप से जम्मू-कश्मीर के लोगों को भुगतना पड़ता है।”

उन्होंने कहा, “नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार लोग भारी कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं, क्योंकि उनके जीवन, आश्रय और आजीविका के नुकसान को केवल अतिरिक्त क्षति के रूप में देखा जा रहा है।”

मीरवाइज ने दावा किया कि अधिकारियों ने उन्हें अपने आवास से बाहर निकलने की इजाजत नहीं दी और उन्हें पुराने शहर में जामा मस्जिद में जुमे की नमाज अदा करने से भी रोक दिया।

हुर्रियत कांफ्रेंस प्रमुख ने कहा कि अधिकारियों ने भले ही उन्हें जामा मस्जिद जाने की इजाजत नहीं दी, लेकिन “वह रूह से ‘अमन-ओ-अमान’ के लिए दुआ कर रहे हर शख्स के साथ जुड़ रहे हैं।”

उन्होंने कहा, “आइए आज के जुमा (शुक्रवार) पर सामूहिक रूप से दुआ मांगें। अल्लाह से हमारी रक्षा करने, आगे और खूनखराबा रोकने तथा हमें शांति एवं सद्गति की राह पर ले जाने की कामना करें।”

भाषा पारुल पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments