scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशछात्रों के ‘ट्रोल’ के मामले में अल्पसंख्यक आयोग का रुख किया जाना चाहिए: सेंट स्टीफेंस के शिक्षक

छात्रों के ‘ट्रोल’ के मामले में अल्पसंख्यक आयोग का रुख किया जाना चाहिए: सेंट स्टीफेंस के शिक्षक

Text Size:

नयी दिल्ली, 16 मार्च (भाषा) दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफेंस कॉलेज में एक छात्र प्रकोष्ठ के कुछ सदस्यों को सोशल मीडिया पर ‘ट्रोल’ किये जाने के बाद कॉलेज के शिक्षकों ने कहा है कि कॉलेज को अल्पसंख्यक आयोग और महिला आयोग का रुख करना चाहिए।

इससे पहले, इस महीने की शुरुआत में उच्चतम न्यायालय के एक वकील ने दावा किया था कि कॉलेज के लैंगिक शिक्षा प्रकोष्ठ के कुछ छात्रों द्वारा आपत्ति जताए जाने के बाद उन्हें (वकील) एक सम्मेलन के लिए दिया गया आमंत्रण रद्द कर दिया गया था।

इस घटना से संबंधित एक खबर ऑनलाइन प्रकाशित हुई थी और ट्विटर पर साझा की गई थी जिसके बाद प्रकोष्ठ के सदस्यों की ‘ट्रोलिंग’ की गई और उनके संपर्क की जानकारी भी सोशल मीडिया पर साझा भी की गई थी।

भाषा यश अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments