बलिया (उप्र), 18 नवंबर (भाषा) बलिया जिले के हल्दी पुलिस थाना क्षेत्र में घर लौटते समय 10वीं कक्षा के एक छात्र की ट्रैक्टर की टक्कर से मृत्यु हो गई।
पुलिस के मुताबिक,शुक्रवार की रात आदित्य (16) ट्यूशन पढ़ कर घर लौट रहा था, तभी पीछे से एक ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गई।
यह हादसा ‘गई घाट’ गांव के पास हुआ। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गयी है और उसने इस घटना की जांच शुरू की है। पुलिस इस घटना में शामिल ट्रैक्टर के ड्राइवर की तलाश कर रही है।
भाषा सं राजेंद्र राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.