scorecardresearch
शनिवार, 19 अप्रैल, 2025
होमदेशस्वदेश दर्शन योजना के तहत सर्वश्रेष्ठ प्रथाओं के लिए पुरस्कार देगा पर्यटन मंत्रालय

स्वदेश दर्शन योजना के तहत सर्वश्रेष्ठ प्रथाओं के लिए पुरस्कार देगा पर्यटन मंत्रालय

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन मार्च (भाषा) पर्यटन मंत्रालय ने स्वदेश दर्शन योजना के तहत राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और कार्यान्वयन एजेंसियों द्वारा किए जा रहे विभिन्न उल्लेखनीय प्रयासों को स्वीकार करने के लिए विभिन्न पुरस्कार

शुरू किये हैं। इन प्रयासों का उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देना है। यह जानकारी बृहस्पतिवार को एक आधिकारिक बयान में मिली।

स्वदेश दर्शन पुरस्कार कई श्रेणियों में दिए जाएंगे, जिसमें सर्वोत्तम प्रथाओं को रेखांकित किया जाएगा। शुरुआत में, मंत्रालय ने सात श्रेणियों के तहत प्रविष्टियां आमंत्रित करने का निर्णय लिया है। इसमें सर्वश्रेष्ठ पर्यटक व्याख्या केंद्र, सर्वश्रेष्ठ लॉग हट सुविधा, सर्वश्रेष्ठ कैफेटेरिया, सर्वश्रेष्ठ शिल्प हाट या स्मारिका दुकान, सर्वश्रेष्ठ ध्वनि और प्रकाश शो शामिल है।

बयान में, मंत्रालय ने राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासन से अपनी प्रविष्टियां ऑनलाइन जमा करने को कहा है।

पर्यटन मंत्रालय ने स्वदेश दर्शन की अपनी प्रमुख योजना के तहत 31 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 5,500 करोड़ रुपये से अधिक के परिव्यय के साथ 76 परियोजनाओं को मंजूरी दी है। योजना के तहत 500 से अधिक पर्यटन स्थलों पर पर्यटन संबंधी बुनियादी ढांचे का विकास किया गया है।

भाषा अमित माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments