नयी दिल्ली, 24 जुलाई (भाषा) रेल मंत्री ने बृहस्पतिवार को 32 मंडल रेल प्रबंधकों (डीआरएम) की नियुक्ति के आदेश जारी किए, जो दो वर्ष का कार्यकाल पूरा कर चुके मौजूदा मंडल रेल प्रबंधकों का स्थान लेंगे।
आदेश में कहा कि मौजूदा डीआरएम की अगली नियुक्ति के संबंध में आदेश जल्द ही जारी किये जाएंगे।
डीआरएम को रेल मंडल के कामकाज संभालने के लिए नियुक्त किया जाता है। वह उस मंडल के प्रशासनिक प्रमुख होते हैं और उनकी मुख्य जिम्मेदारी सुरक्षित ट्रेन परिचालन सुनिश्चित करना होता है।
अधिकारी का कार्यकाल दो वर्ष का होता है जिसके बाद उसे क्षेत्रीय मुख्यालय में समकक्ष या पदोन्नति वाले पद पर स्थानांतरित कर दिया जाता है।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) वेद प्रकाश डीआरएम के रूप में नियुक्त प्रमुख नामों में से एक हैं और उन्हें अहमदाबाद का डीआरएम नियुक्त किया गया है।
मध्य रेलवे जोन के अधिकारी शिवाजी सुतार मारुति को वैष्णव का नया ओएसडी नियुक्त किया गया है।
भाषा यासिर धीरज
धीरज
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.