scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशआतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के सोपोर में बस स्टैंड पर ग्रेनेड फेंका, 20 नागरिक घायल

आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के सोपोर में बस स्टैंड पर ग्रेनेड फेंका, 20 नागरिक घायल

यूरोपीय संघ के सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल के घाटी का दौरा करने से एक दिन पहले यह हमला हुआ है.

Text Size:

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के सोपोर शहर में एक बस स्टैंड पर सोमवार को आतंकवादियों ने एक ग्रेनेड फेंका जिसमें 20 नागरिक घायल हो गये. पुलिस ने यह जानकारी दी.

अधिकारियों ने बताया कि घायल 20 लोगों में से गंभीर रूप से घायल छह लोगों को श्रीनगर के एक अस्पताल के लिए रेफर किया गया है. अन्य घायलों का एक स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है.

यूरोपीय संघ के सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल के घाटी का दौरा करने से एक दिन पहले यह हमला हुआ है. सुरक्षा बलों ने क्षेत्र को घेर लिया है और आतंकवादियों को गिरफ्तार करने के लिए एक अभियान चलाया गया है. पुलिस ने बताया कि अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है.

share & View comments