scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशदिल्ली के स्कूलों में पूर्ण उपस्थिति होने पर मिलने लगेगा मध्याह्न भोजन : अधिकारी

दिल्ली के स्कूलों में पूर्ण उपस्थिति होने पर मिलने लगेगा मध्याह्न भोजन : अधिकारी

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 फरवरी (भाषा) दिल्ली सरकार के स्कूलों में जब तक 100 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज नहीं होती है तब तक स्कूलों में पके हुए मध्याह्न भोजन के स्थान पर फिलहाल छात्रों के घर पर किया जा रहा सूखे राशन का वितरण जारी रहेगा।

अधिकारियों ने सोमवार को कहा, ‘‘फिलहाल स्कूलों में 50 प्रतिशत उपस्थिति है और अगर मध्याह्न भोजन देना शुरू किया जाता है तो सभी 100 फीसदी छात्रों को उसका लाभ नहीं मिलेगा। जैसे ही 100 फीसदी उपस्थिति दर्ज होगी, स्कूलों में पका हुआ मध्याह्न भोजन दिया जाने लगेगा।’’

सरकारी स्कूलों में 14 फरवरी से पहली से लेकर आठवीं तक के बच्चों की भी सामान्य कक्षाएं संचालित होने के बावजूद स्कूलों में पका हुआ मध्याह्न भोजन नहीं दिए जाने को लेकर संगठन ‘दिल्ली रोजी-रोटी अधिकार अभियान’ ने दिल्ली सरकार और तीन नगर निगमों को कानूनी नोटिस भेजा था। इसी संदर्भ में सरकार की प्रतिक्रिया आई है।

भाषा अर्पणा नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments