ठाणे, 12 मई (भाषा) शिवसेना नेता नरेश म्हस्के ने सोमवार को राज्यसभा सदस्य संजय राउत के खिलाफ भारतीय सेना के बारे में गलत सूचना फैलाने और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर संदेह जताने के लिए जांच की मांग की।
उन्होंने आरोप लगाया कि शिवसेना (उबाठा) के नेता राउत ‘‘पाकिस्तान की भाषा’’ बोल रहे हैं।
ठाणे से सांसद म्हस्के ने कहा, ‘‘भारतीय सेना देश की है, किसी राजनीतिक दल की नहीं। यह हर नागरिक के पूर्ण विश्वास की हकदार है।’’
राउत ने रविवार को केंद्र सरकार की ओलाचना करते हुए कहा कि वह पाकिस्तान के साथ ऐसे समय समझौता करने पर सहमत हुई, जब पड़ोसी देश को सबक सिखाने का मौका था।
उन्होंने दावा किया कि यह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निर्देश पर और गुजरात के कुछ उद्योगपतियों को बचाने के लिए किया गया।
भाषा नेत्रपाल दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.